डाॅ. एस.आर. राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति माननीय श्री राधेश्याम जी शर्मा का दिनांक 14.10.2020 को असामायिक निधन हो गया। कला आश्रम फाउण्डेशन परिवार द्वारा कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय, गोगुन्दा, स्थित महाविद्यालय के चरक गार्डन में आयुर्वेद के मूर्धन्य विद्वान पूर्व कुलपति श्री राधेश्याम जी शर्मा को कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबंधक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री, पेट्रोन ट्रस्टी डाॅ. सरोज शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ आदि के द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर, दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने एवं शोक संतृप्त परिवार इस असहनीय दुःखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री ने कहा कि इससे आयुर्वेद के प्रखण्ड विद्वान की क्षति हुई है, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है।
कला आश्रम फाउण्डेशन परिवार द्वारा डाॅ. एस.आर. राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को श्रद्धांजलि
Comments are closed.