दिनांक 12.10.2020 को ग्राम पंचायत राव मादड़ा और कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल बांसड़ा, तहसील गोगुन्दा के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण पंचायत में क्वाथ वितरण किया गया। क्वाथ वितरण पृथक-पृथक स्थान बस स्टेण्ड, चारभुजा मंदिर, घाटा माता मंदिर पर हजारों पुरूष-महिला एवं बालकों ने क्वाथ पान का लाभ उठाया। आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर क्वाथ निर्माण कर मास्क का प्रयोग कर उचित दूरी का पालन करते हुए क्वाथ पिलाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती लेरकी बाई, उप सरपंच श्री योगेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत राव मादड़ा के साथ महाविद्यालय की टीम ने भाग लिया।
कला आश्रम और ग्राम पंचायत राव मादड़ा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क क्वाथ वितरण शिविर का आयोजन
Comments are closed.