अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सात दिवसीय सामान्य योग अभ्यासक्रम दिनांक 15.06.2021 से प्रारम्भ

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी को लेकर 7 दिवसीय सामान्य योग अभ्याक्रम (प्रोटोकाॅल) दिनांक 15.06.2021 से महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ किया गया। स्वस्थवृत विभाग के प्रो. विष्णु कुमार मित्तल, डाॅ. हिमांशु जैन एवं प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा के साथ प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा के सानिध्य में डाॅ. दीनानाथ त्रिपाठी, डाॅ. संजय एम. एवं बी.ए.एम.एस. विद्यार्थी बंशीलाल विश्नोई द्वारा ऑनलाइन गूगल मिट से विभिन्न सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) करवाये गये। जिसमें डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्धक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर एवं डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर तथा महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ ने प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर योग अभ्यासक्रम किया। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए योगा विडियो प्रतियोगिता भी रखी गई है।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है और कोरोना को देखते हुए इस वर्ष 2021 की थीम ‘बी विद योग, बी एट होम’ (योग के साथ रहे, घर पर रहे) रखी गई है। आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। योग हमारे जीवन के लिए जरूरी है। वर्तमान समय में कोविड संक्रमण के दौरान योग की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। योग और प्राणायाम करने से कोविड संक्रमण में कई लोगों को लाभ मिला है। इस मौके पर महाविद्यालय का स्टाॅफ, विद्यार्थी एवं उनके परिवारजन ने भी योग ओर प्राणायाम कर लाभ लिया।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. संजय एम. ने बताया कि यह योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) दिनांक 15.06.2021 से प्रारम्भ होकर निरन्तर दिनांक 21 जून 2021 तक चलेगा।

Comments are closed.