सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में सुवर्ण प्राशन शिविर दिनांक 14.06.2021 सोमवार को आयोजित किया गया। यह शिविर प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. चारू रोत, डाॅ. संजय एम. एवं इंटरनिज डाॅ. बीना कुमारी के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। इस शिविर में हाॅस्पीटल स्टाफ द्वारा जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों का सुवर्ण प्राशन संस्कार कराया गया।

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा ने बताया कि शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को देखते हुए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। शिविर में 16 वर्ष तक के बच्चों का सुवर्ण प्राशन संस्कार कराया गया। आचार्य कश्यप ने सुवर्ण प्राशन का उल्लेख लेहाध्यय में किया है। इसमें स्वर्ण को शहद और धृत के साथ मिलाकर बच्चों को दिया जाता है। सुवर्ण प्राशन बच्चों के लिए बुद्धि बढ़ाने वाला, कल्याण कारक तथा रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। सुवर्ण प्राशन शिविर हर 27वें दिन कला आश्रम आयुर्वेद हाॅस्पीटल द्वारा लगाया जाता है। कला आश्रम आयुर्वेद हाॅस्पीटल द्वारा अगले 27 दिनों के पश्चात उपरोक्त शिविर का पुनः आयोजन किया जायेगा।

Comments are closed.