बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष 2020-21 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में ‘शिष्योपनयनीय संस्कार’ व व्हाईट कोट सेरेमनी कार्यक्रम

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में बीएएमएस सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का ‘शिष्योपनयनीय संस्कार, व्हाईट कोट सेरेमनी एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रार्थना स्थल पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा लच्छा, तिलक तथा उपारणा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रार्थना स्थल पर मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री, विशिष्ट अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा के साथ शारीर रचना विभागाध्यक्ष प्रो. गौरी शंकर इंदोरिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य की उपस्थिति में प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का शिष्योपनयनीय संस्कार (शिष्य को शिक्षण के लिए स्वीकार करना) कराया गया।

महाविद्यालय के सेमिनार हाॅल में भगवान धनवन्तरी की पूजा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री का स्वागत प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि का स्वागत डाॅ. राजलक्ष्मी आर., प्रो. गौरी शंकर इंदोरिया का स्वागत डाॅ. संजय एम. द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सेमिनार हाॅल में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित शिक्षण कार्य व अन्य गतिविधियों की झलकियां दिखाई गई। प्रो. प्रमोद कुमार भातरा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे बताया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री द्वारा स्वागत उद्बोधन में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर आयुर्वेद क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर महाविद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों से अवगत कराया गया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को एवं विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को व्हाईट कोट पहनाकर उसके महत्व के बारे में बताया गया। संचालनकर्ता डाॅ. कमलेश कुमार ने विद्यार्थियों को इस 10 दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

 

Comments are closed.