श्वास संबंधी व्याधियों के विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत कोरोना गाईड लाईन की पालना के साथ दिनांक 11.12.2021 को महाविद्यालय में बीएएमएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा श्वास संबंधी व्याधियों के विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा न्यूमोनिया, क्षय रोग, सीओपीडी, इत्यादि बीमारियों के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। श्वास संबंधी व्याधियों के विषय पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, फ्लेक्स तैयार किये गये, जिसका अवलोकन मुख्य प्रबन्ध न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा, रोग निदान की व्याख्याता डाॅ. श्रुति प्रकाश एवं पोस्टर प्रदर्शन कार्यक्रम के संचालक डाॅ. संजय एम. उपस्थित रहे।

11dec2021

Comments are closed.