कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय में 8 मार्च को ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022’ का आयोजन

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च को ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के रूप में महाविद्यालय परिसर के सेमिनार हॉल में कोरोनो गाईड लाईन की पालना के साथ मनाया गया। यह दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है। उपरोक्त अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को टी-तन्त्रम् प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्रायोजित किया गया। टी-तन्त्रम् द्वारा महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य रक्षण हेतु कार्यक्रम में वूमन वेलनेस टी का वितरण किया गया। कार्यक्रम संचालनकर्ता डॉ. कमलेश कुमार गुर्जर ने बताया कि इस अवसर मुख्य अतिथि कला आश्रम फाण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री, विशिष्ठ अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा एवं अतिथि के रूप में प्रो. रामवीर शर्मा थे। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जाती है।

उन्होंने बताया कि यह दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है, महिलाओं को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति बुरे रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा ने महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाऐं प्रेषित की और इस वर्ष की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानि स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता के बारे में बताया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि द्वारा महिला शिक्षणगणों को श्रीफल, उपरणा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. छगन लाल, डॉ. हेमन्त कुमार नागर, डॉ. अभय व्यास का योगदान रहा।

Comments are closed.