कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में दिनांक 27.11.2021 को सायं 6.30 बजे फ्रेशर पार्टी ‘‘पहल-2021’’ का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह ‘पहल-2021’ का आयोजन कला आश्रम के मुक्त रंगमंच में कोविड गाईड लाईन की पालना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं गणपति वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रताप सिंह राठौड़, उपप्रधान, बड़गांव, श्री कमलेन्द्र सिंह, एसएचओ, गोगुन्दा थाना, डाॅ. लीना, नेत्र विशेषज्ञ, एवं प्रियंका बजाज, एडवोकेट सुशील कोठारी, कल्पना कोठारी, श्रीमती अरोरा जी, मीना जी जैन, सुफी गायक मधुरम खत्री, ह्रदया खत्री मौजूद रहे। स्वागत श्रृंखला में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बी.ए.एम.एस. द्वितीय वर्ष के कक्षा प्रतिनिधि श्री योगेश चैपड़ा एवं सुश्री हिमांशी छींपा द्वारा उपरणा ओढ़ाकर कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। पहल-2021 कार्यक्रम में रेम्प शो में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कुल 6 थीम संस्कृति, भूतिया हवेली, आयुर्वेद, सल्तनत, नाईनटीज टीवी सीरियल, बाॅलीवुड हिट्स पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाओं का परिचय दिया।
‘पहल-2021’ के मिस्टर फ्रेशर श्री प्रियल जाजरिया एवं मिस फ्रेशर सुश्री लविना सिंह चारण बनी तथा मिस रनरअप में सुश्री कीर्ति शर्मा एवं मिस्टर रनरअप में श्री पीयूष पोटलिया रहे। मिस्टर फ्रेशर एण्ड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के सम्मानित जज कला आश्रम फाउण्डेशन की पेट्रोन ट्रस्टी डाॅ. सरोज शर्मा, बी.एड. महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. गिरिराज शर्मा, श्रीमती शीतल श्रीमाली, कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स की अध्यापिका श्रीमती इन्द्रा कंवर थे।