उदयपुर, 06.06.2022। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा उदयपुर द्वारा वर्तमान में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत दिनांक 06.06.2022 को कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं पूर्व में स्थित पादपों की सार संभाल करते हुए पादपों की विशिष्ट पहचान करते हुए नामकरण टैग लगाये गये। विश्व पर्यावरण दिवस पर द्रव्यगुण विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डाॅ. अभय व्यास, डाॅ. शिखा, डाॅ. कमलेश कुमार एवं इन्टरनीज विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा गांव मजावड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर डाॅ. शिखा एवं नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। सामान्य जांच एवं परामर्श शिविर में आसपास के ग्रामीण मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री द्वारा स्वागत उद्बोधन में सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रेषित कर आयुर्वेद का भविष्य में महत्व के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि विविध आयुर्वेद आचार्यों ने उस काल में आयुर्वेद चिकित्सा की संभावना खोज ली थी, जो आज वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा की जरूरत है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नियमित व अनुशासित रूप से अध्ययन करके आयुर्वेद क्षेत्र में अपनी पहचान बना कर महाविद्यालय एवं माता-पिता का रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।
कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन
Comments are closed.