गोगुन्दा स्थित कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में संचालित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण मातृृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर दिनांक 08.07.2021 को उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान डब्ल्यू.एच.ओ. से डाॅ. अक्षय व्यास के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य/चिकित्सालय अधीक्षक भी मौजूद थे। डाॅ. दिनेश खराड़ी ने चिकित्सकों सहित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये एवं उपलब्ध सुविधाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सेन्टर पर मरीजों एवं परिजनों हेतु उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क भोजन, दवाईयों एवं सफाई व्यवस्था के साथ उपलब्ध कंसनट्रेंट आॅक्सीजन व्यवस्था की भी सराहना की। डाॅ. दिनेश खराड़ी ने महाविद्यालय के प्राचार्य को आॅक्सीजन सहित तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं को सतत रूप से जारी रखने के लिए निर्देश दिए, ताकि कोविड की तीसरी लहर से पूर्व ही समस्त तैयारियां जारी रहे।
इस कोविड केयर सेन्टर में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है, जिसमें सरकार द्वारा प्राधिकृत कम्पनी द्वारा नियमानुसार बायो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल किया जा रहा है। गम्भीर श्रेणी के मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है। हाईवे एम्बुलेंस की भी व्यवस्था नियमित रूप से उपलब्ध है।
सेन्टर पर माॅर्डन पद्धति के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से भी इलाज किया जा रहा है। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी 24 घण्टे नियमित रूप से राउण्ड ड्यूटी अनुसार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। महाविद्यालय के योग विशेषज्ञ की सेवाएं भी सेन्टर पर उपलब्ध है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा योग, प्रणायाम एवं मेडिटेशन द्वारा मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा नियमित रूप से काढ़ा वितरण किया जा रहा है एवं कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु नियमित रूप से जन-जागरूकता शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। महाविद्यालय द्वारा लोगों को कोरोना जनित महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे है। टेली-मेडिसिन की सेवाएं भी जारी है।