कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हृदया खत्री, सी.आई.ओ., टी-तंत्रम् प्रा. लि., उदयपुर द्वारा झण्डारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ भारतीय झण्डे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर के संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल एवं प्रसूती तंत्र एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. रामवीर शर्मा थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर बीएएमएस छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
मुख्य अतिथि डॉ. हृदया खत्री का स्वागत डॉ. राजलक्ष्मी आर., विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा का स्वागत डॉ. अखिला जी., महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल का स्वागत डॉ. संजय एम द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाईयां प्रेषित की एवं विद्यार्थियों से अपने जीवन में अनुशासित रूप से कार्य करते रहने एवं आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव में गोगुन्दा ब्लॉक स्तर पर महाविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राजस्थान युवा महोत्सव में राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों हितेश लबाना एवं प्रिन्स चौबीसा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के शिक्षकगणों द्वारा पौधरोपण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय एम. द्वारा किया गया।