कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा में दिनांक 21.08.2023 को चरक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चरक प्रतिस्पर्धा का आयोजन महाविद्यालय के धन्वन्तरी हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। चरक संहिता का पठन प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, प्रो. रामवीर शर्मा, डॉ. पुनीता शर्मा एवं डॉ. दीनानाथ त्रिपाठी द्वारा करवाया गया। धन्वन्तरि हॉल में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा सामूहिक चरक संहिता पठन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे सप्ताह में श्लोक लेखन प्रतियोगिता, श्लोक वाचन प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी डॉ. संजय एम. द्वारा प्रदान की गई।
कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में चरक जयंती का आयोजन
Comments are closed.