कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, में दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या स्थित श्री रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय में सुन्दर काण्ड एवं रामस्तुति का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम पश्चात् भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं बीएएमएस विद्यार्थी उपस्थित थे।










