महाविद्यालय में 10वें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा उदयपुर में 21 जून 2024, शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम के साथ मनाया गया। योग दिवस की तैयारी को लेकर सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) दिनांक 18.06.2024 से महाविद्यालय में प्रारम्भ किया गया था। योग-दिवस के अवसर पर डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्धक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर एवं डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित था। स्वस्थवृत एवं योग विभाग के डाॅ. हिमांशु जैन एवं डाॅ. वीना एल. के निर्देशन में योग प्रशिक्षक श्री राजेश टांक ने सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के साथ प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक योगा करवाया।

कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 18.06.2024 से महिलाओं के लिए ‘मनस्वीनी योगी चैलेंज’ प्रतियोगिता एवं अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए ‘योग स्टार’ प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों नेे 3 मिनट के योगा आसन का विडियो प्रस्तुत किया, जिसमें योग प्रोटोकाॅल में 12 योग आसन रखें गये थे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।

योग-दिवस के अवसर पर डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्धक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर ने बताया कि आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है और इसके लिए योग हमारे जीवन के लिए जरूरी है। वर्तमान समय में योग की उपयोगिता काफी बढ़ गई है, साथ ही डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर ने योग फाॅर वेलनेस पर अपने विचार रखें और सम्पूर्ण वेलनेस हेतु योग के महत्व एवं उपयोगिता पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। योग-दिवस पर करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने भाग लिया।

Comments are closed.