कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में चरक जयंती महोत्सव केअन्तर्गत दिनांक 09.08.2024 से 17.08.2024 तक सात दिवसीय चरक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। चरक प्रतिस्पर्धा समापन समारोह की मुख्य अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर थी।
चरक जयंती सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न चरक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर एवं श्लोक प्रदर्शनी के साथ ही वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया। डाॅ. भुषण महेश्कर, एसोसिएट प्रोफेसर, महात्मा गांधी आयुर्वेद काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, महाराष्ट्र द्वारा आचार्य चरक की त्रिविध परीक्षा के महत्व पर एवं डाॅ. अंजु थावरे, एसोसिएट प्रोफेसर, आईडियल काॅलेज ऑफ आयुर्वेद, महाराष्ट्र द्वारा चरक संहिता का चिकित्सकीय महत्व पर वर्चुअल व्याख्यान दिया गया। समापन दिवस पर सेमिनार हाॅल में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक संहिता पठन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अनिरूद्ध पाठक एवं डाॅ. कमल व्यास ने बताया कि इस चरक प्रतिस्पर्धा में बीएएमएस विद्यार्थियों ने बढचढ़ हिस्सा लिया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा विभिन्न चरक प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।