कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ति पर दिनांक 02 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ आयोजित किये गये। गांधी जयन्ती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ, बीएएमएस, नर्सिंग विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिसर में चल रहे हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाईड्स राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वावधान में 7 दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शिविर में आए हुए अधिकारियों व स्काउट्स के साथ संयुक्त रूप से महाविद्यालय के प्रार्थना स्थल पर प्रातः 9.30 बजे गांधी जयंति पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई, तत्पश्चात् महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कला आश्रम फाण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा विभिन्न राज्यों से आये हुए हिन्दुस्तान स्काउट्स गाइड्स अधिकारी श्री नरेन्द्र औदिच्य, राज्य सचिव, श्री रिपुदमन सिंह गिल, राज्य संगठन आयुक्त, श्री विजय दाधीच सहायक सचिव, श्रीमती चित्रलेखा शुक्ला राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, श्री प्रदीप मेघवाल सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग, श्री विशाल सेन सहायक राज्य संगठन आयुक्त कोटा संभाग, श्रीमती कविता जैन सहायक राज्य संगठन, बीकानेर संभाग, मनीष शेरावत, सहायक राज्य संगठन जोधपुर संभाग का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। हिन्दुस्तान स्काउट्स गाइड्स के राज्य सचिव श्री नरेन्द्र औदिच्य ने बाहर से आए हुए हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के अधिकारियों का सभी से परिचय करवाया। उक्त अधिकारियों ने बीएएमएस विद्यार्थियों को स्काउट्स व उनके कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए स्काउट्स में प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया और अनुशासित जीवन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। बीएएमएस विद्यार्थियों एवं स्काउट्स द्वारा गांधी जयंति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में गांधीजी के विचारों, सिद्धांतों तथा गांधी जी के प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में योगदान, स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के रूप में देश के आत्मनिर्भरता के बारे में बताया। तत्पश्चात् बीएएमएस प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ के विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमें डाॅ. कमलेश गुर्जर, डाॅ. श्रुति, डाॅ. राजलक्ष्मी एवं डाॅ. विनोद कुमार के निर्देशन में गठित की गई, जिन्होंने महाविद्यालय परिसर के बाहर, परिसर के अन्दर, चरक वाटिका, तथा महाविद्यालय हाॅस्टल के आसपास सफाई, श्रमदान व पौधरोपण किया गया।
वर्तमान में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जन जागरण हेतु प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व एवं संकल्प पत्र आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वस्थवृत विभाग के डाॅ. हिमांशु जैन द्वारा किया गया। शिविर में बीएएमएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं के साथ, योग के बारे में तथा इनके शरीर पर प्रभाव के बारे में बताया गया। शरीर को अन्दर से शुद्धिकरण करने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा जल नेती क्रिया, धोती क्रिया, कुंजल क्रिया आदि की गई। सामान्य रोगों के प्राकृतिक उपचार जैसे सिर दर्द, माईग्रेन, एलर्जी के लिए गाय का घी, हृदय रोग के बचाव के लिए लौकी का जूस, शरीर को तरोताजा रखने के लिए एलोवेरा रस, गिलोय रस, नारियल पानी आदि रसों के सेवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में सभी बीएएमएस छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़़-चढ़कर भाग लिया गया व इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।