कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा उदयपुर द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत दिनांक 28.10.2021 को गोगुन्दा स्थित धोली घाटी पर डेंगू के बचाव हेतु निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर लगाकर काढ़ा पिलाया गया। शिविर प्रभारी डाॅ. वसुन्धरा एवं डाॅ. प्रियका ने बताया कि वर्तमान में डेंगू बुखार को देखते हुए कला आश्रम चिकित्सालय द्वारा यह शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों को काढ़ा पिलाया गया, और साथ ही साथ डेगूं बुखार के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में जानकारी प्रदान कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। शिविर में राहगीरों एवं आसपास के गांवों के लगभग 150 व्यक्तियों ने इसका लाभ लिया। इसी दिन चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क शिविर लगाकर बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्वर्ण प्राशन दवाई पिलाई गई। शिविर में 25 बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवाई पिलाई गई। इस अवसर पर कला आश्रम चिकित्सालय का चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा डेंगू के बचाव हेतु काढ़ा वितरण एवं स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन
Comments are closed.