कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा, आजीविका ब्यूरो, बेसिक हेल्थ केयर सर्विसेज एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोगुन्दा के संयुक्त तत्वावधान में कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में 40 बेडों के कोविड केयर सेन्टर की शुरूआत की गई है। गोगुन्दा क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोविड केयर सेन्टर की स्थापना की गई है। कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय 60 बेड युक्त सुसज्जित चिकित्सालय है, जहां पर 40 बेड कोविड केयर सेंटर हेतु एवं 20 बेड अतिरिक्त रिजर्व रखें गये है। चिकित्सालय में 20 बेड पर आॅक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है, जहां पर गम्भीर प्रकृति के मरीजों का इलाज किया जाएगा। गोगुन्दा क्षेत्र में केवल कला आश्रम कोविड केयर सेन्टर पर ही इस तरह की एकमात्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस केयर सेन्टर में कोरोना पीड़ितों का सम्पूर्ण उपचार, परामर्श, दवाईयां आदि निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस केयर सेन्टर पर रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। सेन्टर पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आजीविका ब्यूरो संस्थान द्वारा की गई है। ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोगुन्दा की ओर से चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस व्यवस्था एवं कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवाईयां, मास्क, पीपीई कीट आदि उपलब्ध कराये जायेंगे एवं इनके साथ महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की 24 घंटे सेवाऐं भी उपलब्ध रहेगी और गंभीर रोगियों को लाने व ले जाने के लिए 2 एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गई है।

कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेंट कमाण्डर गोगुन्दा श्रीमती नीलम लखारा के साथ तहसीलदार गोगुन्दा श्री पीरूमल, बी-सी.एम.एच.ओ. गोगुन्दा डाॅ. ओ.पी. रायपुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डाॅ. राकेश पोरवाल, निदेशक आजीविका ब्यूरोे श्री कृष्ण अवतार शर्मा, बीएचएस के डाॅ. पवित्र मोहन एवं कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रबन्धक न्यासी एवं महाविद्यालय के चेयरमैन डाॅ. दिनेश खत्री, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, डाॅ. सरोज शर्मा के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा ने किया।

इस कोविड केयर सेन्टर में रोगियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क रहेगी। इस कोविड केयर सेन्टर की स्थापना से गोगुन्दा, सायरा, कोटड़ा व आसपास के क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित रोगी लाभान्वित होंगे एवं गम्भीर श्रेणी के मरीजों को तुरन्त इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

 

Comments are closed.