कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में संजीवनी पोस्ट कोविड केयर सेन्टर की स्थापना

posted in: news | 0

कोविड-19 महामारी का संक्रमण सम्पूर्ण देश में व्याप्त है। राजस्थान प्रदेश में भी संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हुए रोगियों में शारीरिक एवं मानसिक उपद्रव/व्याधियां देखी जा रही है। ऐसे रोगियों की चिकित्सा में आयुर्वेदीय चिकित्सा उपक्रमों के सकारात्मक परिणाम देखे जा रहे है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं मानको के अनुरूप गोगुन्दा स्थित कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल परिसर में संजीवनी पोस्ट कोविड केयर/रेफरल सेन्टर की स्थापना दिनांक 25.11.2020 को की गई है। कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुष मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कोविड संक्रमण से मुक्त हुए रोगियों में उत्पन्न उपद्रवों हेतु चिकित्सा उपलब्ध है। प्रो. वेंकट रमन करी एवं डाॅ. प्रमोद कुमार भातरा उपरोक्त संजीवनी कोविड केयर सेन्टर में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हुए रोगियों का इलाज आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से सम्पन्न करवाते है।

Sanjeevni-1

Comments are closed.