कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज परिसर में दिनांक 16.03.2019 को सायं 6.00 बजे फ्रेशर पार्टी “अभिनन्दन-2019” का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2018-19 के प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह अभिनन्दन-2019 का आयोजन कला आश्रम के मुक्त रंगमंच में किया गया। भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमाण्डर श्री अभिनन्दन वर्धमान के देशप्रेम, साहस, शौर्य, स्वाभिमान और त्याग की भावना से प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को अभिनन्दन वर्धमान को समर्पित किया एवं कार्यक्रम का नामकरण इस जांबाज विंग कमाण्डर के नाम पर रखा गया।
कार्यक्रम वृहत स्तर पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। अभिनन्दन-2019 कार्यक्रम में रेम्प शो में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कुल 6 थीम थी जिसमें रेट्रो थीम, मिड-सेशन थीम, पेटरियोटिक थीम, ट्रेडिशनल थीम, न्यू थीम, मोश-अप थीम आदि पर कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। अभिनन्दन-2019 के मिस्टर फ्रेशर श्री कुलदीप यादव एवं मिस फ्रेशर सुश्री प्रमिला टांक बनी तथा श्री प्रशांत शर्मा एवं सुश्री साक्षी जैन रनर-अप रहे।