कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में चरक जयंती महोत्सव के अन्तर्गत दो दिवसीय चरक प्रतिस्पर्धा का समापन समारोह दिनांक 02.08.2022 को किया गया। इस दो दिवसीय चरक प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्ध न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर, विशिष्ट अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर थे। चरक महोत्सव के प्रथम दिन ‘स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही अष्टागं हृदयम सूत्रस्थानम के अध्याय 15 पर श्लोक प्रपठन भी किया गया।। ‘चरक विशिष्टता’ पर प्रदर्शनी, ‘आयुर्वेद एवं चरकोपासना’ पर काव्य पाठ एवं ‘चरक प्रशंसा‘ पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। दूसरे दिन सेमिनार हाॅल में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक संहिता पठन का आयोजन व आयुर्वेद अवतरण एवं गुरू शिष्य परम्परा पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रो. अरूण कुमार त्यागी, प्रोफेसर व बालरोग विभागाध्यक्ष द्वारा व्याख्यान दिया गया। चरक, सुश्रुत, वाग्गभट्ट व बेसिक माॅर्डन तथा सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ. श्रुति प्रकाश ने बताया कि मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा समापन समारोह पर दो दिवसीय चरक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले विजेताओं के नाम घोषित किये गये। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियांे ने भाग लिया, जिसमें प्रथम गरिमा एवं किर्ती (द्वितीय वर्ष), द्वितीय मिताली एवं रश्मि (प्रथम वर्ष), सात्वंना पुरस्कार में गरिमा मेघवाल एवं सदफ सैयद (तृतीय वर्ष), श्लोक प्रपठन में 12 प्रतिभागी जिसमें प्रथम मेघना (प्रथम वर्ष), द्वितीय मुस्कान (तृतीय वर्ष), तृतीय आंकाक्षा (प्रथम वर्ष), कविता प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी, जिसमें प्रथम जसजोत कौर (तृतीय वर्ष), द्वितीय तिलक जैन (चतुर्थ वर्ष), सांत्वना पुरस्कार योगेश चैपड़ा (तृतीय वर्ष), श्लोगन प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागियांे ने भाग लिया, जिसमें प्रथम हिमांशी (तृतीय वर्ष), द्वितीय निकीता बाजिया (प्रथम वर्ष), चित्रकला प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागी, जिसमें प्रथम स्वीटी सालवी (तृतीय वर्ष), द्वितीय सरियाला खुशबू (प्रथम वर्ष), तृतीय साक्षी जैन (तृतीय वर्ष) व सोनू सालवी (द्वितीय वर्ष) व प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए.एम.एस. चतुर्थ वर्ष, द्वितीय स्थान पर बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा रहे।
चरक जयंती पर दो दिवसीय चरक प्रतिस्पर्धा का आयोजन
Comments are closed.