कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा स्थित परिसर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अन्र्तगत आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 76वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री, कला आश्रम फाण्डेशन, उदयपुर ने महाविद्यालय में झण्डारोहण किया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मण के साथ भारतीय झण्डे को सलामी दी। विशिष्ट अतिथि संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल, प्रो. रामवीर शर्मा एवं कला आश्रम फाउण्डेशन की सभी ईकाईयों के शिक्षकगण, स्टाफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उक्त कार्यक्रम मंे उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा का स्वागत डाॅ. राजलक्ष्मी आर. एवं महाविद्यालय के प्राचार्य का स्वागत डाॅ. संजय एम. द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्र्तगत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के क्रम में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को हर घर पर लहराते हुए, इसके माध्यम से लोगोें में देशभक्ति की भावना का आव्हान करना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है एवं यही आजादी के नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्य अतिथि ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रारम्भ होने पर आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष संस्थानों को पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार के कुल 75 कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल द्वारा सत्र पर्यन्त विभिन्न प्रकार के 100 कार्यक्रम पूर्ण कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि डाॅ. सरोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र हित, समाज हित एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य प्रो. के.एम. अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर ही देशभक्ति की भावना को जागृत किया जा सकता है।
कार्यक्रम में चरक प्रतिस्पर्धा में विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पारितोष एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गरिमा एवं किर्ती (द्वितीय वर्ष), द्वितीय मिताली एवं रश्मि (प्रथम वर्ष), सात्वंना पुरस्कार में गरिमा मेघवाल एवं सदफ (तृतीय वर्ष), श्लोक प्रपठन में प्रथम मेघना (प्रथम वर्ष), द्वितीय मुस्कान (तृतीय वर्ष), तृतीय आंकाक्षा (प्रथम वर्ष), कविता प्रतियोगिता में प्रथम जसजोत कौर (तृतीय वर्ष), द्वितीय तिलक जैन (चतुर्थ वर्ष), सात्वंना पुरस्कार योगेश चैपड़ा (तृतीय वर्ष), श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशी (तृतीय वर्ष), द्वितीय निकीता बाजिया (प्रथम वर्ष), चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्वीटी सालवी (तृतीय वर्ष), द्वितीय सरियाला खुशबू (प्रथम वर्ष), तृतीय साक्षी जैन (तृतीय वर्ष) व सोनू सालवी (द्वितीय वर्ष) एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएएमएस चतुर्थ वर्ष, द्वितीय स्थान पर बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. रामवीर शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कला आश्रम में आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण का आयोजन
Comments are closed.