कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस का आयोजन राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव हेतु जारी कोरोना गाईड लाईन की पालना के साथ किया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर के देशों के बीच शांति को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विश्व शांति दिवस को मनाने का महत्व एवं इतिहास के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। इस वर्ष के विश्व शांति दिवस की थीम ‘एक न्यायसंगत और सतत् दुनिया के लिए बेहतर पुनर्प्राप्ति करना’ रखी गई। विश्व शांति दिवस मुख्य रूप से सम्पूर्ण पृथ्वी पर शांति और अहिंसा को स्थापित करने के लिए मनाया जाता है।
महाविद्यालय में विश्व शांति दिवस पर स्वस्थवृत्त विभाग के प्रो. विष्णु कुमार मित्तल के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना, प्राणायाम, योगा, मेडिटेशन व ओम का उच्चारण के साथ ध्यान करवाया गया। कोरोना संक्रमण, बढ़ते प्रदूषण के कारण होने वाले दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के द्रव्यगुण विभाग के डॉ. मनीष कुमार मीणा के निर्देशन में बी.ए.एम.एस. विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया और लगाये गये पौधों की सार संभाल हेतु संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा व पंचकर्म विभाग के डॉ. संजय एम. के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित था। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा भी था।