कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल के पंचकर्म विभाग एवं स्वस्थवृत योगा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय आर्यु-योगा कार्यशाला 2019 का आयोजन दिनांक 02 नवम्बर से 04 नवम्बर 2019 तक किया गया। कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राज्य अमेरिका से भूमवती सिंह, महारानी देबी, अंगद कुबलाल, पार्बती कुबलाल, एलाईशा, एशले और मोहनदाई सिंह ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.वी. रमना के साथ पंचकर्म विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. संजय एम द्वारा किया गया। कार्यशाला को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु रसशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. रिकल कैलाश द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के जूनियर डाॅक्टर्स द्वारा भी सहभागिता प्रदर्शित की गई।
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर पंचकर्म थैरेपी पर विचार-विमर्श किया गया एवं प्रकृति परीक्षा पर सारगर्भित चर्चा की गई। सांयकाल में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर प्रातःकाल में स्वस्थवृत एवं योगा विभाग द्वारा योगा सेशन का आयोजन किया गया एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से पधारे प्रतिभागियों को मेडिटेशन सिखाया गया। द्वितीय सत्र में पंचकर्म विभाग में आयुर्वेद पंचकर्म थैरेपी का आयोजन किया गया एवं पंचकर्म थैरेपी का लाईव डेमो दिया गया। अंतिम सत्र में पंचकर्म एवं कायाकल्प से संबंधित प्रतिवेदन एवं पेपर प्रजेनटेेशन दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर पुनः प्रातःकालीन सत्र में योगा एवं मेडिटेशन का प्रजेनटेशन दिया गया एवं योगा का जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया गया। योगा के प्रकार, लाभ एवं तकनीकों पर चर्चा की गई। अंतिम सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.वी. रमना द्वारा के साथ अन्य प्रतिभागियों ने आयुर्वेद एवं योगा के बेसिक से संबंधित प्रतिवेदन एवं पेपर प्रजेनटेेशन दिया गया।
समापन समारेाह में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से पधारे प्रतिभागियों ने महाविद्यालय के जूनियर डाॅक्टरों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी एवं कार्यशाला में सीखायें गये आयुर्वेद योगा एवं पंचकर्म थैरेपी के अपने अनुभव साझा किये।