कोरोना वायरस जनित महामारी से बचाव हेतु सम्पूर्ण भारतवर्ष में भारत सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक लाॅकडाउन घोषित किया गया था, जिसे दिनांक 03 मई तक बढ़ा दिया गया है। उपरोक्त अवधि में महाविद्यालय में आयुष स्नातक विद्यार्थियों का शैक्षणिक अवकाश भी चल रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए महाविद्यालय ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस प्रारम्भ कर दी थी। विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अनवरत पढ़ाई कर रहे है। इस सुविधा का लाभ आयुष स्नातक प्रथम वर्ष से चतुर्थ वर्ष के सम्पूर्ण विद्यार्थीगण ले रहे है। ऑनलाइन ऑडियो /वीडियो के माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सम्बन्धी समस्याओं का भी निराकरण कर रहे है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से नोट्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस से लाभान्वित
Comments are closed.