महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी ‘‘सारांश-2019’’ का आयोजन

posted in: news | 0

saransh01

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज परिसर में दिनांक 27.04.2019 को सायं 4.00 बजे फेयरवेल पार्टी ‘‘सारांश-2019’’ का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष सत्र 2015-16 के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा चतुर्थ वर्ष सत्र 2014-15 के सीनियर विद्यार्थियों का विदाई समारोह ‘‘सारांश-2019’’ का आयोजन कला आश्रम के मुक्त रंगमंच में किया गया।

कार्यक्रम वृहत स्तर पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिये शुभकामना व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक एवं संगीत द्वारा रौचक प्रस्तुतियां दी। कला आश्रम फाउण्डेशन के मास्टर मधुरम खत्री ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। सारांश-2019 कार्यक्रम में विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में व्यतीत किये समय की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अपने अपने अनुभव व्यक्त किये। सभी छात्रों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा भेंट किये गये। विशिष्ट उपलब्धियों के लिये महाविद्यालय की चयनकर्ता समिति के निर्णयानुसार पारितोषिक से सम्मानित किया गया। विदाई लेने वाले विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री योगेश त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं संध्याकालीन भोजनोपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।

saransh02

Comments are closed.