Ms. Yogita Changwal
President
Mr. Manas Vyas
Vice President
कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज में केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव 2019 की कार्यकारिणी के लिए विभिन्न पदों हेतु प्रत्याशियों से प्राप्त आवेदनों में से प्रत्येक पद पर केवल एक-एक वैध आवेदन फार्म ही प्राप्त हुए। प्रत्येक पद पर एक ही वैद्य आवेदन होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं होने से विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुश्री योगिता चांगवाल, उपाध्यक्ष पद पर श्री मानस व्यास, महासचिव पद पर श्री अंकित, सचिव पद पर श्री शुभम, खेल सचिव पद पर श्री दयाराम डारा एवं सांस्कृतिक सचिव पद पर सुश्री कोमल जाखल निर्विरोध चुने गये। इस अवसर पर कक्षा प्रतिनिधि के रूप में बी.ए.एम.एस. चतुर्थ वर्ष में सुश्री रीतिका सिंह एवं श्री जैकी मीणा बी.ए.एम.एस. तृतीय वर्ष में सुश्री पूजा एवं श्री महेश जाजोरिया बी.ए.एम.एस. द्वितीय वर्ष में सुश्री ऋत्विका सिसोदिया एवं श्री कौशिक माली बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष में सुश्री अंकिता कुमारी एवं श्री सूर्यदेव सनवाल का चयन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चुनाव अधिकारी प्रो. के.वी. रमना ने बताया कि निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने दिनांक 28.08.2019 को महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और निर्वाचित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कला आश्रम फाउण्डेन्शन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत कर प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री योगेश त्रिवेदी के साथ पूर्व उपाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे।