कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में साप्ताहिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता ‘कला आर्यु फेस्ट-2020’ के तहत दिनांक 15.02.2020 को साप्ताहिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालनकर्ता डाॅ. कमलेश कुमार गुर्जर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्धक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन एवं डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती आशा वाजपेयी, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, गोगुन्दा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल एवं भगवान धनवन्तरी जी की वन्दना के साथ की गई। समारोह में पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालनकर्ता ने कला आर्यु फेस्ट-2020 के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। स्वागत नृत्य पल्लवी एवं ग्रुप द्वारा किया गया। रितिका एवं भूमि ग्रुप द्वारा संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। डाॅ. पार्वती राज द्वारा योगा का जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया गया। रवि, पीयूष, परीषी खत्री एवं सूरज प्रकाश द्वारा डांस, निखिल, योगेश, बंशीलाल, दिव्या ने गायन प्रस्तुत कर समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साप्ताहिक कला आर्यु फेस्ट-2020 के तहत महाविद्यालय में आयोजित किये गये विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में वाॅलीबाल, बेडमिन्टन, खो-खो, टेबल टेनिस, केरम, चेस आदि में विजेता छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। द्वितीय विजेताओं को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। साप्ताहिक फेस्ट में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगितओं में गायन, संगीत, नृत्य, योग, मेहन्दी, कूकिंग, रंगोली, वाद-विवाद, पेन्टिंग आदि में विजेता छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। द्वितीय विजेताओं को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कला आर्यु फेस्ट-2020 के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कुल चार टीम बनाई गई। जिसमें 2016-17 बैच सुश्रुत ग्रुप ने सभी खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम विजेता टीम रही। बैच 2018-19 के माधव ग्रुप ने सभी खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे ज्यादा रजत पदक प्राप्त कर द्वितीय विजेता टीम रही।
कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को उदबोधन द्वारा आशीर्वचन प्रदान किये गये। विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा वाजपेयी को मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश खत्री, मुख्य प्रबन्धक न्यासी एवं डाॅ. सरोज शर्मा, संरक्षक न्यासी, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।