कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज द्वारा गोद लिए गए गांव बांसड़ा में कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम द्वारा कोरोना वायरस जनित महामारी के सघन अभियान के रूप में इसके प्रचार-प्रसार का अभियान निरन्तर जारी है। चिकित्सालय की एक विशेष गठित टीम द्वारा स्थानीय गांव में कोरोना वायरस एवं इससे बचाव के बारे में घर-घर जाकर जानकारी प्रदान की जा रही है। गांव में लोगों को दस्ताने, मास्क एवं सेनेटाइजर की उपयोगिता समझाने के साथ ही मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु काढ़ा वितरण किया जा रहा है। लोगों को हाथ धोने से सम्बन्धी जानकारियां, कोरोना वायरस के फैलाव, लक्षण एवं उसकी रोकथाम हेतु मागदर्शन दिया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
बांसड़ा गांव के साथ ही अन्य आस-पास स्थित गांवों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैनर, पेम्पलेट एवं अन्य तरीकों के साथ लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए महाविद्यालय चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ 24 घण्टे निरन्तर संघर्षरत है। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए आमजन में जागरूकता फैला रहा है।