कला आश्रम में मनाया गया 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

posted in: news | 0

दिनांक 25.01.2020 शनिवार को कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर के बी.ए.एम.एस. विद्यार्थियों के साथ समस्त शैक्षणिक प्राध्यापकों, अशैक्षणिक एवं हाॅस्पीटल कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में मतदाता द्वारा किये जाने वाले मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं प्रदत्त शपथ प्रारूप अनुसार सभी को शपथ दिलायी गई। प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस के इतिहास, महत्व एवं नागरिकों के अधिकारों एवं कत्र्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। मतदाता एवं मतदान के महत्व एवं इसकी उपादेयता पर भी चर्चा की गई।

महाविद्यालय के विद्यार्थी जो मतदान के योग्य (आयु अनुसार) हो गये है, एवं अभी तक जिन्होंने मतदाता पहचान-पत्र नहीं बनवाए है, उन्हें अविलम्ब बनवाने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही सभी से निर्धारित प्रारूप पर शपथ दिलवायी गई।

Award
Award
Comments are closed.