कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर द्वारा श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार गांवों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित परिवारों को प्रेरित कर जोड़ने के लिए दिनांक 17.12.2022 से दिनांक 24.12.2022 तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अवसर पर कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रागिनी अग्रवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. कल्पना सेन, श्री विरेन्द्र द्वारा इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के संचालन हेतु डाॅ. शिखा, व्याख्याता पंचकर्म विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
महाविद्यालय द्वारा जागरूकता अभियान के तहत गोगुन्दा स्थित विभिन्न गावों बांसड़ा, चांटिया खेड़ी, मजावद, पाटिया, ओबरा कलान, सुहावतों का गुड़ा, भादवीगुड़ा आदि गांवों में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को इस योजना में जोड़ने हेतु महाविद्यालय के शिक्षकगण के निर्देशन में महाविद्यालय बीएएमएस विद्यार्थी, इन्टरनीज़ द्वारा घर-घर जाकर पंजीकरण करवाने हेतु पे्ररित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के महिला व पुरूषों को इस योजना के बारे में यह जानकारी प्रदान की गई कि कैसे आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़कर अपने परिवार के सदस्यों का विभिन्न चिकित्सालय में निःशुल्क ईलाज करवा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें बताया गया कि इस योजना से जुड़ने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहती है तथा उसके आधार पर ई-मित्र/कियोस्क पर जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अपना नाम जुड़वा सकते है। यह जानकारी कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाॅ. शिखा द्वारा प्रदान की गई।
कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित परिवारों के जोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम
Comments are closed.