कला आश्रम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

posted in: news | 0

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कला आश्रम फाण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री ने काॅलेज में झण्डारोहण किया तथा भारतीय झण्डे को सलामी दी तथा गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उद्बोधन दिया।

कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं पैट्रोन ट्रस्टी डाॅ. सरोज शर्मा, उदयपर के वैद्य श्री मुरली गोविन्द आचार्य ने केण्डल जलाकर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अन्य अतिथियों का भारतीय परम्परा अनुसार स्वागत किया गया। आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान, राजस्थानी फाॅक डांस, हिन्दी कविता, अंग्रेजी कविता, एकल डान्स, ग्रुप डान्स, गीत, बेटी बचाओ पर मुखाभिनय आदि पर प्रस्तुतियां दी।

काॅलेज के प्राचार्य ने उद्बोधन दिया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत कला आश्रम फाउण्डेशन के प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. प्रमोद कुमार भातरा ने सभी अतिथियों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।

Comments are closed.